डीएम से जमीन देकर बसाने की लगायी गुहार
डीएम से जमीन देकर बसाने की लगायी गुहार
प्रतिनिधि, मधेपुरा नगर परिषद् मधेपुरा के वार्ड नंबर 14 के कई भूमिहीन परिवारों ने जिलाधिकारी तरणजोत सिंह को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि हमलोग गत 50-60 वर्षों से अपने बाप-दादा के समय से ही केबी महिला कॉलेज से उत्तर तरफ की तरफ नाले के बगल में बिहार सरकार की जमीन पर बसे हुए हैं. उक्त जमीन पर बसने वाले सभी लोग भूमिहीन, मजदूर वर्ग के परिवार हैं. उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार हमलोगों को नोटिस दिया गया. कहा कि आपलोगों को अन्यत्र कहीं और जमीन का पर्चा देकर बसाया जायेगा, लेकिन आज तक न तो पर्चा दिया गया और न ही बसाया गया है. बीच-बीच में नोटिस देकर घर हटाने के लिए कहा जाता है. मौके पर सुरेंद्र राय ने कहा कि हमलोगों ने अंचलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता को कई बार आवेदन दिये. कहा कि हमलोगों को अन्यत्र कहीं और जमीन का पर्चा देकर बसाया जाय, लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हुई है. आवेदन देने वालों में रंजू देवी, सहदेव मंडल, सुशीला देवी, सुनीता देवी, लाल दास, रघु राय, रेखा देवी, मसो. संज्ञान देवी, सत्यनारायण शर्मा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है