स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर स्नातक प्रथम खंड के प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. ऑनलाइन आवेदन की तिथि तीन जून तक बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय का यूएमआइएस पोर्टेल तीन जून तक खुला रहेगा. यह जानकारी अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो नवीन कुमार व यूएमआइएस नॉडल डाॅ शशांक मिश्र ने दी. मालूम हो कि वाम छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के बीएनएमयू प्रभारी सारंग तनय ने कुलपति व कुलसचिव सेवहीं सोमवार को छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने भी डीएसडब्ल्यू को मांग पत्र सौंप कर छात्रहित में 10 दिन के लिए स्नातक प्रथम खंड के प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. कई विषयों में नहीं मिला आवेदन- मालूम हो कि बीएनएमयू में स्नातक प्रथम खंड के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन में कुल 61376 सीट है. अंतिम तिथि समाप्त होने पर अभी तक मात्र 51963 ऑनलाइन आवेदन ही हुआ है. यूएमआइएस पोर्टल के अनुसार कई विषयों में एक भी आवेदन नहीं आया है. जिसमें अरेबिक, बांग्ला व उर्दू जैसे विषय शामिल है. पर्शियन में केवल एक, एंथ्रोपोलॉजी में तीन व एलएसडब्लू में केवल चार आवेदन आया है. हालांकि पारंपरिक विषयों में सीट से काफी अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. हिंदी में 3848 सीट है, इसके लिए 10475 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. इसी तरह जंतु विज्ञान के 2038 सीट पर 5247, म्यूजिक के 1492 सीट पर 4695 इतिहास के 3710 सीट पर 6204 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है