एमएड में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि जारी
एमएड में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि जारी
प्रतिनिधि, मधेपुरा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने एमएड सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है. आवेदन की तिथि 10 से 14 सितंबर तक निर्धारित की गयी है. विलंब शुल्क पांच सौ रुपये के साथ 17 सितंबर तक आवेदन लिया जायेगा. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर को किया जायेगा. इस बाबत अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रकाशन एक अक्टूबर को किया जायेगा. नामांकन प्रारंभ की तिथि चार अक्टूबर रखी गयी है. मालूम हो कि बीएनएमयू अंतर्गत दो संस्थानों में एमएड की पढ़ाई होती है. सीटीई सहरसा में 50 व बीएनएमयू के शिक्षाशास्त्र विभाग में 50 सीटों पर नामांकन लिया जाता है. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है