वेतनमान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया आवेदन
वेतनमान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया आवेदन
प्रतिनिधि, मधेपुरा अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों को नियमित मासिक वेतन देने को लेकर शिक्षक नेताओं ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फेक्टनेब) के बीएनएमयू इकाई के नेताओं ने गुरुवार को मधेपुरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर मांग पत्र सौंपा. शिक्षकों ने मांग पत्र में कहा कि 30-35 वर्षों से बिना वेतन के काम कर रहे संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा परीक्षाफल आधारित अनुदान देने की घोषणा की गयी, लेकिन इसकी राशि इतनी कम होती है कि इससे परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. डाॅ तंद्रा शरण, प्रो पुष्पलता सिंह, डाॅ त्रिभुवन प्रसाद मंडल ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से आग्रह करते कहा कि आपने संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों को परीक्षाफल आधारित सहायक अनुदान दिया. साथ ही बिहार के शिक्षकों को चयन समिति के माध्यम से सेवा सामंजन करवाकर सच साबित कर दिया. अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों को नियमित मासिक वेतन दिया जाय, ताकि शिक्षक व कर्मियों को जिन्दगी के अंतिम पड़ाव पर जीने का सहारा मिल जायेगा व वित्त रहित रूपी कलंक आपके सामने ही मिट जायेगा. मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि सकारात्मक निर्णय पर विचार किया जायेगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव, प्रदेश महासचिव प्रो दिनेश कुमार, मीडिया प्रभारी डाॅ संजय कुमार, महासचिव डाॅ बैद्यनाथ यादव, सचिव डाॅ अभय कुमार, डाॅ विनय कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है