मंदिर की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ को दिया आवेदन

खाड़ा में मंदिर की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ को दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:26 PM

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के विंध्यवासिनी मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर जबरन घर बनाने को लेकर मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच विनोद मंडल, पूर्व समिति जितेंद्र पंडित, वार्ड सदस्य राजकिशोर राम, रंजीत ठाकुर, विजेंद्र शर्मा, उपमुखिया कंपनी मुखिया, राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, प्रदीप पासवान, प्रवीण मंडल, उमाकांत सिंह, नवल-किशोर सिंह आदि ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि खाड़ा के विंध्यवासिनी मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर घर बना रहा है. मालूम हो कि खाड़ा निवासी भुवनेश्वर कुंवर का पुत्र नरेश कुंवर ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के नाम से 07/5/2013 को केबाला कर दिया था. उसी जमीन को श्रीनंदन यादव पिता गणेशी यादव व संजीव यादव पिता श्रीनंदन यादव ने अतिक्रमण कर लिया है. हालांकि मुखिया, सरपंच एवं ग्रामीणों के शिकायत पर अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने बुधामा ओपी प्रभारी को काम रोकने के संबंध में जानकारी दी. बुधामा ओपी प्रभारी जिउत राम ने काम पर रोक लगा दी. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से मां विंध्यवासिनी मंदिर की जमीन को अतिक्रमण कर रखा है. इसको लेकर कई बार पंचायत में पंचायती भी हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version