17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने को ले डीएम को दिया आवेदन

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के मां विंध्यवासिनी मंदिर की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने को ले खाड़ा पंचायत के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के मां विंध्यवासिनी मंदिर की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने को ले खाड़ा पंचायत के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार, जवाहर मिश्रा, पूर्व समिति जितेंद्र पंडित, पूर्व सरपंच विनोद मंडल, सनोज मंडल, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, शिव कुमार महतो, पिंकू झा, वार्ड सदस्य राजकिशोर राम, सहदेव ऋषिदेव, शंभू पासवान उर्फ फेंकू पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर डीएम को आवेदन दिया. जिसकी प्रतिलिपि उदाकिशुनगंज के एसडीओ, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भी दिया है. ग्रामीणों ने कहा है कि मां विंध्यवासिनी मंदिर की जमीन को गांव के ही श्रीनंदन यादव अतिक्रमण कर घर बना रहा है. जबकि हाइकोर्ट के आदेश पर साल 2005 में तत्कालीन डीएम ने स्थल पर आकर अतिक्रमण मुक्त कराया था. लेकिन पुनः अतिक्रमणकारियों ने मंदिर की जमीन का अतिक्रमण कर लिया.

2005 में तत्कालीन डीएम ने कराया था अतिक्रमणमुक्त

बताया कि 2013 में गांव के ही नरेश कुंवर पिता भुवनेश्वर कुंवर ने डेढ़ डिसमिल जमीन मां विंध्यवासिनी के नाम से केवाला कर दिया. उस जमीन पर भी अतिक्रमणकारी घर बना रहे हैं. बीते एक जून को उदाकिशुनगंज के सीओ को आवेदन देने के बाद सीओ हरिनाथ राम ने बुधमा ओपी प्रभारी जिउत राम को फोन पर सूचना देकर कार्रवाई का निर्देश दिया था. ओपी प्रभारी मौके पर पहुंच गृह निर्माण कार्य रोक दिया था. तीन जून को सीओ ने जमीन मापी के लिए अमीन को भेजा. अमीन ने मापी कर खूंटा भी गड़वा दिया था. बावजूद अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे अतिक्रमण करने पर आमादा हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि यदि तीन से चार दिन के अंदर मंदिर की जमीन अतिक्रमणमुक्त नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें