Loading election data...

चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 6:31 PM

मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू है. इस बाबत बीएनएमयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) प्रो डा नवीन कुमार ने बताया कि बीएनएमयू के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के कला, विज्ञान व वाणिज्य के प्रथम सेमेस्टर 2024- 2028 में नामांकन को लेकर आवेदन के लिए 26 अप्रैल यानी शुक्रवार से 24 मई तक विश्वविद्यालय का युआईएमएस पोर्टल खुला रहेगा, जिस पर छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन समर्पित करेंगे. सत्र 2023-27 से लागू है चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम – राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में 2023-27 सत्र में चार वर्षीय सीबीसीएस आधारित स्नातक पाठ्यक्रम लागू किया गया है. बीएनएमयू अंतर्गत मधेपुरा, सहरसा व सुपौल में 14 अंगीभूत महाविद्यालय समेत संबद्ध महाविद्यालयों का संचालन होता है. जिसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के अंतर्गत लगभग 65 हजार सीटों पर नामांकन के लिए इस वर्ष ऑनलाइन अप्लाई लेना शुरू हुआ है. यह चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम आठ सेमेस्टर का बनाया गया है. छह सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मिल जायेगी डिग्री – बीएनएमयू में स्नातक के अंतर्गत सत्र 2023-27 से च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम यानी सीबीसीएस सिलेबस लागू किया जा चुका है. सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत स्नातक को चार साल का कर दिया गया है. जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं. इनमें पहले चार सेमेस्टर पूरा करते ही छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा मिल जायेगा. वहीं छह सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं को डिग्री मिल जायेगी. जबकि आठ सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के बाद डिग्री के साथ रिसर्च भी पूरा कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version