सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति की लगी मोहर
रानीपट्टी मुहल्ला स्थित गिरिवर निवास में 38वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता व 61वीं सुशांत जयंती समारोह को लेकर आयोजन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष वरीय साहित्यकार डाॅ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी की अध्यक्षता में हुई.
मधेपुरा. रानीपट्टी मुहल्ला स्थित गिरिवर निवास में 38वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता व 61वीं सुशांत जयंती समारोह को लेकर आयोजन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष वरीय साहित्यकार डाॅ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन करते सचिव डाॅ आलोक कुमार ने कहा कि स्मृतिशेष सुशांत कुमार की जयंती सात फरवरी को मनायी जायेगी. इसमें भाषण के लिए सर्वसम्मति से स्वाधीनता संग्राम में बिहार का योगदान विशेषतः कोसी अंचल के संदर्भ में व स्थल चित्रकारी के लिए खेत खलिहान से संबंधित कोई एक दृश्य तय किया गया है. वहीं निबंध प्रतियोगिता के लिए स्वच्छ बिहार : सुंदर बिहार, मीडिया व युवा तथा खेलकूद के क्षेत्र में बिहार के बढ़ते कदम में से किसी एक विषय का चयन लाटरी द्वारा ऑन स्पॉट किया जायेगा. डाॅ आलोक कुमार ने कहा कि हर वर्ष विषयों का चयन सर्वसम्मति से निर्धारित किया जाता है, इसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राओं की क्षमता, विषय की सारगर्भिता व ज्ञानवर्धक विषयों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष डाॅ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता का आयोजन करीब चार दशक से किया जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों में इसने प्रतिभाओं को अनवरत तराशने का काम किया है. यह कारवां लगातार मजबूती से जारी रहे इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहता है. बैठक के अंत में आयोजन समिति के सदस्यों ने डाॅ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चर्चित अर्थशास्त्री डाॅ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए, दो मिनट का मौन रखा. मौके पर डाॅ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि डाॅ मनमोहन सिंह अपनी सादगी, कृतित्व व व्यक्तित्व के लिए सदैव अमर रहेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष प्रो विनय कुमार चौधरी, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ सिद्धेश्वर कश्यप, मणिभूषण वर्मा, आनंद कुमार, हर्ष वर्धन सिंह राठौर, ललित माधव, अंकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है