आर्मी जवान की सड़क हादसे में हुई मौत

road accident

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 9:36 PM

प्रतिनिधि, गम्हरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलार पिपराही गांव में बुधवार की देर रात सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सूर्यनारायण यादव के पुत्र अरुण कुमार (29) जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात थे. वे 20 दिनों की छुट्टी पर घर आये थे. बुधवार की देर रात उन्हें ट्रेन पकड़कर दिल्ली जाना था. उन्होंने रात करीब साढ़े नौ बजे गांव दुलार पिपराही से जीवछपुर ससुराल के लिए निकले. वहां से मुलाकात कर दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ते. इसी दौरान घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों व ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अरुण की शादी साल 2013 में जीवछपुर गांव के रमेश यादव की पुत्री रिंकी कुमारी से हुई थी. अरुण को एक आठ वर्षीय पुत्र यशराज और एक छह वर्षीया पुत्री आस्था प्रिया है. अरुण के बड़े भाई वरुण कुमार बिहार पुलिस पटना में पदस्थापित हैं. मृतक की मां सुदामा देवी का बेटे की मौत की खबर सुनकर रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी रिंकी कुमारी बदहवास है. उनके दोनों बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया. बहन पिंकी कुमारी यह कहकर रो रही थी कि अब वह किसे राखी बांधेगी. मां सुदामा देवी व पिता सूर्यनारायण यादव ने कहा कि मां-बाप के रहते हुए जवान बेटे की मौत होने से भगवान पर से भरोसा उठ गया है. गांव में शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

Next Article

Exit mobile version