उदाकिशुनगंज नप क्षेत्र के सैरात, राजस्व हाट व सभी चौकों की हुई बंदोबस्ती
उदाकिशुनगंज नप क्षेत्र के सैरात, राजस्व हाट व सभी चौकों की हुई बंदोबस्ती
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
उदाकिशुनगंज नगर परिषद के कार्यालय में मंगलवार को राजस्व हाट व विभिन्न चौक – चौराहों की बंदोबस्ती हुई. इस दौरान नप के मुख्य पार्षद अनसुईया देवी, ईओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, स्वच्छता जेई केतन आनंद समेत डाक में भाग लेने वाले लोग मौजूद थे. उदाकिशुनगंज नप क्षेत्र के सभी राजस्व हाट व फुलौत चौक व कला भवन के सामने वाली चौक की बंदोबस्ती एक ही व्यक्ति के नाम हुई, जिसमें राजस्व हाट दुर्गा स्थान की बोली 12 लाख 26 हजार रुपये में उदाकिशुनगंज के रजनीश कुमार गुप्ता के नाम हुई. राजस्व हाट रहटा चौक की सबसे अधिक बोली एक लाख 71 हजार रुपये में गम्हरिया के रजनीश कुमार के नाम किया गया. वहीं फुलौत चौक और कला भवन के सामने ई रिक्शा तथा छोटी वाहनों की अत्यधिक बोली 20 लाख 51 हजार रुपये में गम्हरिया के रजनीश कुमार के नाम हुई. इस तरह उदाकिशुनगंज नगर परिषद के सभी सैरात रजनीश कुमार द्वारा ऊंची बोली लगाकर अपने नाम कर लिया. बताया जाता है कि यह बंदोबस्ती मार्च 2025 तक के लिए हीं हुआ है. उसके बाद पुनः अगले वित्तीय वर्ष में सैरात की बंदोबस्ती होगी. इस बार सैरात की बंदोबस्ती में विलंब का कारण लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के कारण बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है