सेंटर से गायब थी आशा व जीविका कर्मी, मांगा स्पष्टीकरण
सेंटर से गायब थी आशा व जीविका कर्मी, मांगा स्पष्टीकरण
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकानों, स्कूलों, आधार सेंटर सहित अन्य जगहों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड को लेकर प्रशासन गंभीर है. शनिवार को एसडीएम एसजेड हसन ने विभिन्न आयुष्मान सेंटर का निरीक्षण किया. जहां लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की गयी. एसडीएम के सेंटर निरीक्षण में आशा और जीविका दीदियां गायब मिली. इसको लेकर एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंडों के बीसीएम और बीपीएम से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को घर-घर जाकर टीम को आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. सभी बीएलओ और स्कूल टीम को विद्यालय में ही रहकर बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है