प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
सीडीपीओ राजकिशोर सिंह व चिकित्सा प्रभारी डॉ रूपेश कुमार ने गुरुवार को सेविकाओं के साथ बैठक की. इस दौरान पोषण ट्रैकर मोबाइल एप, ग्रोथ मॉनिटरिंग, जीरो डोज वैक्सीनेशन, गृह भ्रमण, अन्नप्रासन, गोद भराई पर चर्चा की गयी. सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को बेहतर केंद्र संचालन का निर्देश दिया. उन्होंने सेविकाओं की समस्याओं को जानने की हरसंभव कोशिश की और उन समस्या को चिह्नित कर त्वरित समाधान की बात कही. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत आशा और सेविका आपस में समन्वय व सहयोग स्थापित कर बेहतर तरीके से काम करें. बीएमसी (यूनिसेफ) प्रेमशंकर ने सेविका को जीरो डोज वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पेंट-वन के टीका से वंचित एक साल से कम उम्र के बच्चों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें. उसे टीकाकरण करवायें. मौके पर परियोजना के तकनीकी सहायक सपना कश्यप, डाटा ऑपरेटर मुन्नी कुमारी, वरीय लिपिक प्रीति कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सोनी भारती, पुष्पा कुमारी, नूतन कुमारी, सरोज कुमारी, आभा कुमारी, मुसरत बानो मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है