बजरंगबली स्थान में शुरू हुआ दो दिवसीय अष्टयाम, माहौल भक्तिमय
कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण पड़ोकियावासी सहयोग कर रहे हैं.
मधेपुरा . प्रखंड क्षेत्र के टेमा भेला पंचायत के पड़ोकिया गांव स्थित बजरंगबली स्थान मंदिर प्रांगण में रविवार से 48 घंटे अष्टयाम शुरू हुआ. भजन-कीर्तन का शुभारंभ वेदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित विद्यानंद मिश्र द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व संकल्प से किया गया. इस दौरान हरे राम हरे राम हरे कृष्णा हरे कृष्ण के धुन से पूरा माहौल भक्ति में हो गया. विभिन्न जगहों से आए कीर्तन मंडली श्रद्धालुओं का मन मोह रही है. इस आयोजन से आसपास के गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण पड़ोकियावासी सहयोग कर रहे हैं. कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र दास ने बताया कि इस आयोजन के दौरान 48 घंटे तक अखंड संकीर्तन, जाप, रामायण पाठ, अयोध्याकांड, कथावाचक नारायणी तिवारी एवं कांतिजी के प्रवचन से होगा. कोषाध्यक्ष ने बताया कि इस बार आयोजन को भव्य बनाने के लिए पंचायत के मुखिया बिजय कुमार विमल, सरपंच चंद्रा देवी, संजय सिंह, विजय कुमार सिंह, शंकर सिंह, कुणाल सिंह, गोलू सिंह, मंटू दास, सुरेंद्र दास, रामू दास, तालेश्वर दास, रोदि दास व अन्य का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है