अटल बिहारी एक अच्छे इंसान, सुलझे हुए राजनेता व कवि थे – डीएम

अटल बिहारी एक अच्छे इंसान, सुलझे हुए राजनेता व कवि थे - डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:55 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन मधेपुरा के समन्वय से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी की जयंती पर जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में आयोजित संगोष्ठी में जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पसुमन अर्पित किया. संगोष्ठी कार्यक्रम में अटल बिहारी को याद करते हुए सभी ने उनकी विचारधारा को जीवंत किया. डीएम ने कहा कि अटल बिहारी एक अच्छे इंसान, एक सुलझे हुए राजनेता व अच्छे कवि थे. कठिन परिस्थितियों को भी सहज भाव से सुलझा लेते थे. उनके महान व्यक्तित्व की पहचान थी कि जिस भी क्षेत्र में कार्य किया उनके ऊंचाइयों तक ले गये. हम सभी के लिए वह प्रेरणा के स्रोत है. उनकी जयंती के उपलक्ष्य में यह सप्ताह से सुशासन सप्ताह के तर्ज पर मनाया जाता है. मधेपुरा में भी हमलोग सुशासन सप्ताह मना रहे हैं. इसमें विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि आमलोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके. वहीं सामाजिक वक्ता मधेपुरी जी ने अटल बिहारी के समय की कारगिल युद्ध व परमाणु परीक्षण में उनकी भूमिका की याद दिलायी. संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस कृतिका मिश्रा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आ) मुकेश कुमार, डीआरडीए निर्देशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत पदाधिकारी, डॉ शांति देवी, शौकत अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version