प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार व प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण
प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार व प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण
प्रतिनिधि, मधेपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच शुक्रवार को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र का वितरण किया. प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
राज्य व राष्ट्रीय स्तर की बढ़ेगी जानकारीपुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कार्य है. इस प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के बीच राज्य व राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी व जागरूकता बढ़ेगी. इसके अलावा वे स्थानीय इतिहास, संस्कृति व शिक्षा-व्यवस्था को भी करीब से जान सकेंगे.
सानिया ने प्रथम व प्रिंस रहे द्वितीय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है