Loading election data...

प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार व प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण

प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार व प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:08 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच शुक्रवार को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र का वितरण किया. प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

राज्य व राष्ट्रीय स्तर की बढ़ेगी जानकारी

पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कार्य है. इस प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के बीच राज्य व राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी व जागरूकता बढ़ेगी. इसके अलावा वे स्थानीय इतिहास, संस्कृति व शिक्षा-व्यवस्था को भी करीब से जान सकेंगे.

सानिया ने प्रथम व प्रिंस रहे द्वितीय

प्रतियोगिता में सानिया आनंद ने प्रथम, प्रिंस कुमार ने द्वितीय व राहुल कुमार व मो फरहाद ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. इनके अलावा सागर कुमार, मंजेश कुमार, रणविजय कुमार, सिकेंदर कुमार, कुमार शानू राजा, अविनाश कुमार को सम्मानित किया गया. अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. मौके पर अभाविप के दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री नीतीश पटेल, उतर बिहार प्रांत मंत्री अभिषेक यादव, नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डाॅ रंजन यादव, अमोद आनंद, नीतीश सिंह यादव, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, राजू सनातन, अंशु कुमार, अजय कुमार, मनीष कुमार, काश्यप कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version