जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए जागरूकता बैनर लगाया गया. डालसा के सचिव योगेश कुमार मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार डालसा के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न जगहों पर बैनर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) का गठन समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवायें प्रदान करने व विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए गया है. कोई भी पीड़त व्यक्ति मुफ्त कानूनी सहायता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही www.nalsa.gov.in/isams के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके प्रचार-प्रसार के लिए सिविल कोर्ट, जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सदर अस्पताल, प्रत्येक ब्लॉक, थाना, अस्पताल, टैक्सी एवं बस स्टैंड पर बैनर लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है