आवास योजना को लेकर मंजौरा पंचायत चलाया गया जागरूकता अभियान

आवास योजना को लेकर मंजौरा पंचायत चलाया गया जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:54 PM

प्रतिनिधि,

उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौरा पंचायत के मुखिया उषा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. जागरूकता अभियान के मुखिया ने बिचौलियों से सावधान रहने की लोगों को जानकारी दी. मुखिया ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवास योजना में नाम दर्ज कराया जाता है.

इस काम के लिए कोई बिचौलिया पैसा की मांग करता है, तो संबंधित कार्यालय के अधिकारी को सूचित करें. मुखिया ने कहा कि मुझे भी पैसा मांगने वाले की जानकारी दें. वैसे व्यक्ति पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आवास योजना निशुल्क है. जरूरी कागजात आधार कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पति व पत्नी का आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात को तैयार कर रखें. जहां कार्यालय कर्मी जाकर आपसे संपर्क करेगा और ऑनलाइन घर-घर जाकर करेगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गोनर पासवान, उप मुखिया प्रतिनिधि कैलाश मेहता, आवास सहायक राजेश कुमार राज, चंद किशोर शाह, बृजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version