छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की दी गयी जानकारी

सिंहेश्वर में सड़क सुरक्षा माह को लेकर विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:19 PM

सड़क सुरक्षा माह को लेकर स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

सिंहेश्वर, मधेपुरा. सिंहेश्वर में सड़क सुरक्षा माह को लेकर विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस बाबत बताया गया कि परिवहन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन टीम के द्वारा सिंहेश्वर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरहरी एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तरहा डंडारी के छात्र- छात्राओं को वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों यथा सुरक्षित ड्राईविंग के नियम, दुर्घटना के मुख्य कारण, वाहन चलाते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता, तेज गति से वाहन चलाने के नुकसान, वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन, सड़क पर पैदल चलने वालों द्वारा यातायात नियम अनुपालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेना तथा सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गयी तथा पैम्पलेट का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त विभागीय निदेशानुसार विभिन्न चौक- चौराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version