प्रतिनिधि, मधेपुरा
पुरुष नसबंदी पखवारा के मौके पर शुक्रवार को मुख्यालय में जन-जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सीएस डॉ मिथिलेश ठाकुर ने रवाना. इस दौरान लोगों को पुरुष नसबंदी के बाबत जागरूक होने का संदेश दिया. पुरुष नसबंदी पखवारा 21 नवंबर से चालू होकर चार दिसंबर तक मनाया जायेगा. पखवारा का मुख्य थीम ‘आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें रखी गयी है. इसे लेकर जन जागरूकता रैली से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस पखवारे का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के लिए नसबंदी को सुरक्षित, प्रभावी और स्थायी परिवार नियोजन के विकल्प के रूप में बढ़ावा देना है. परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, पुरुषों को भी आगे आते हुए भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये. महिला और पुरुष गाड़ी के दो पहिये हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत 11 से 30 नवंबर तक पुरुष नसबंदी पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. इस पखवारा में संबंधित मद में उपलब्ध राशि से सारथी रथ का संचालन, सभी पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. जिला अस्पताल से लेकर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तक परिवार नियोजन कॉर्नर अधिष्ठापित है. यही इस पखवाड़े की थीम भी हैं. इसमें जागरूकता अभियान और पुरुषों को नसबंदी के प्रति प्रोत्साहित करने की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. जिसमें इच्छुक पुरुष इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकेंगे. इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के मानस , चंदन कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है