प्रतिनिधि , मधेपुरा
जीवन सदन में नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ आरके पप्पू ने की. बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनमोल साह, उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रामकृष्ण यादव व नगर परिषद के अधिकांश वार्ड पार्षद शामिल हुए. बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा ही छाया रहा. उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि पूर्व में प्रशासनिक पदाधिकारी, व्यवसायी संघ व जनप्रतिनिधियों के साथ 28 अक्टुबर को संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया था कि अतिक्रमण मुक्त साफ स्वच्छ मधेपुरा के लिए एक जागरूकता रैली निकाली जाय. इसी के तहत सिविल सोसाइटी ने 15 नवंबर को जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया है. बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने कहा कि शहर के लिए अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. इसके लिए किये जाने वाले सभी कोशिश में सभी पार्षद साथ है.
15 नवंबर को निकाली जायेगी जागरूकता रैली –
सिविल सोसाइटी व नगर परिषद का बना संयुक्त डेलिगेट
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि नगर परिषद से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए सिविल सोसाइटी और नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधि साथ पहल करेंगे. किसी कार्य के लिए पदाधिकारी अथवा सरकार तक अपनी बात रखने के लिए सिविल सोसाइटी व नगर परिषद का संयुक्त डेलिगेट बनाये जाने का निर्णय हुआ. इसके अनुसार नगर परिषद की तरफ से मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को एकमत से अधिकृत किया गया. नगर परिषद से संबंधित मामले में अब सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि व नगर परिषद के दोनों डेलिगेट भी शामिल रहेंगे.मुख्य बाजार के बाद अन्य जगहों से भी खाली हो अतिक्रमण
बैठक में वार्ड पार्षद द्वारा यह बात भी उठाया गया कि बाजार से जुड़े अन्य मार्गों को भी अतिक्रमण मुक्त कराये जाने कि दिशा में पहल की जाय. वही नगर परिषद कि जमीन को चिंहित कर उसके सीमांकन को भी प्रशासनिक पहल करने की चर्चा हुई. इसपर निर्णय हुआ कि मुख्य बाजार के अतिक्रमण हटने के बाद इन मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा. आवश्यक होने पर एक बार फिर से नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि व सिविल सोसाइटी साथ बैठेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है