आयुष्मान कार्ड. 118 प्रतिशत उपलब्धि के साथ मधेपुरा राज्य में रहा अव्वल

आयुष्मान कार्ड. 118 प्रतिशत उपलब्धि के साथ मधेपुरा राज्य में रहा अव्वल

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:06 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

राज्य में 18 जुलाई से सात अगस्त तक चले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चलाये गये विशेष अभियान में मधेपुरा जिले ने अपने निर्धारित लक्ष्य 2,25,954 के विरुद्ध 2,67,004 आयुष्मान कार्ड बनाकर लगभग 118 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए वसुधा केंद्र के वीएलइ, कार्यपालक सहायक, प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र, जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, बीएलओ व विद्यालयों के अध्यापक के साथ सभी विभाग के कर्मियों का सहयोग लिया गया. जन जागरूकता के लिए आशा, सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र व जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग एवं समर्पण से जिले को आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version