सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित परिवारों का बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड

सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित परिवारों का बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 8:51 PM

प्रतिनिधि, घैलाढ़

प्रखंड के सभी पंचायतों में राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड शिविर लगाकर बनाया गया. बुधवार को शिविर का जायजा प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार व प्रखंड संसाधन सेवी बीआरपी ज्योति कुमारी ने लिया. वहीं बीडीओ ने बताया कि अब सात अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा.

इसको लेकर पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास शिविर लगाया गया है. इस दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया है. वही जीविका बीपीएम रंजन कुमार ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन के तहत 395 लाभुकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. बीआरपी ज्योति कुमारी ने बतायी इसमें प्रतिनियुक्त एमआरपी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है. मौके पर सतत जीविकोपार्जन एमआरपी सिंपल कुमारी, सोनी कुमारी ,दीपक कुमार, भरत कुमार, सुनील कुमार, गुड्डू कुमार, अभिलाषा कुमारी, रानी कुमारी, डेजी कुमारी, रंजीत राम, राजकिशोर कुमार,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version