हरिद्वार के आजाद ने गोरखपुर के गोलू को किया पराजित

हरिद्वार के आजाद ने गोरखपुर के गोलू को किया पराजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:45 PM
an image

प्रतिनिधि,

शंकरपुर

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मौरा कवियाही पंचायत के मौरा खाप गांव में पौष पूर्णिमा मेला के अवसर पर लगने वाले मेला में दंगल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुरलीगंज नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ, पूर्व मुखिया अरुण कुमार अकेला, विश्वजीत कुमार पिंटू, पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया कुंदन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार ने किया. दंगल में बिहार, यूपी, एमपी, नेपाल व बंगाल के पहलवानों ने दांव पेंच अजमाया. दंगल का शुभारंभ हरिद्वार के आजाद और बलिया के बिरेंद्र वल्लू ने किया. जिसमें दोनों बराबर रहे. बक्सर के सोनू को नेपाल के पारस थापा ने पराजित किया. हरिद्वार के आजाद ने गोरखपुर के गोलू को पराजित किया. इसी तरह अन्य पहलवान ने भी दांव- पेंच आजमाया. रेफरी के रूप में चन्द्रेव पहलवान थे. मेला के आयोजन में मौरा कवियाही के पूर्व मुखिया अरुण कुमार अकेला का योगदान महत्वपूर्ण रहा. मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष भागवत यादव, देवेंद्र यादव, उज्जवल कुमार, शशि कुमार, गन्नू यादव, सूर्यनारायण राम, हकीम, इंद्र कुमार, जेसस कुमार, विवेक, रमेश, संतोष, लाल, पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार, पप्पू राय, सरपंच बासुदेव, मुखिया अशोक कुमार यादव, पूर्व मुखिया श्याम यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version