बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला
बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला
प्रतिनिधि़ मधेपुरा जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च मंगलवार को निकाला,जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री को बाबा साहेब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिएअपने पद से इस्तीफा देकर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये. मार्च के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब की नीति पूरे विश्व में मानी जाती है. उन्होंने सभी धर्म संप्रदाय को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है. मौके पर डॉ अरुण कुमार, विष्णु देव यादव, विक्रम निशांत यादव, ज्वाला सिंह यादव, सूरज नारायण यादव, महेश मोहन झा, प्रमोद कुमार सिंह, शत्रुघ्न भक्त, राजीव ठाकुर, अमिताभ कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, खोखा सिंह, प्रमोद पप्पू, जैनुलाबुद्दीन, संतोष सौरभ वसी, अहमद शशि, भूषण मंडल, बालेश्वर चौधरी, कामेश्वर सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अनिल पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है