हर हर महादेव के साथ बाबा सिंहेश्वर नाथ का हुआ तिलक

हर हर महादेव के साथ बाबा सिंहेश्वर नाथ का हुआ तिलक

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:36 PM

सिंहेश्वर .

बिहार के प्रसिद्ध देव नगरी सिंहेश्वर में वसंत पंचमी के दिन बाबा सिंहेश्वर नाथ का तिलकोत्सव किया गया. एक तरफ जहां पूरा क्षेत्र सरस्वती पूजा के उमंग में लीन था.वहीं दूसरी तरफ मंदिर के गर्भ गृह में बाबा का तिलकोत्सव समारोह का विहंगम दृष्य चल रहा था.

जानकारी के अनुसार मंदिर न्यास समिति की ओर से हर वर्ष वसंत पंचमी के दिन बाबा का तिलकोत्सव किया जाता है, जिसमें सैकड़ों स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव संतोष कुमार भी सम्मिलित हुये. मंदिर न्यास समिति की ओर से की जाने वाली तिलकोत्सव में दर्जनों पंडितों ने वैदिक मंत्रोचारण कर बाबा का तिलकोत्सव संपन्न करवाया. मंदिर के गर्भ गृह में चल रहे वैदिक मंत्रोचारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वैसे तो बाबा का श्रृंगार प्रत्येक दिन किया जाता है, लेकिन बाबा के तिलक का दृश्य मनोरम था. पूरे विधि विधान से तिलक महोत्सव को संपन्न कराया गया.

तिलक पूजन समाप्त होते ही पंडितों ने मौजूद लोगों को अबीर लगाया. वहीं तिलकोत्सव के लिए बैंड बाजे का भी प्रबंध किया गया था. पंडितों ने बताया कि जैसे मनुष्य की शादी से पहले तिलक किया जाता है उसी प्रकार बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव वंसत पंचमी के दिन हर वर्ष किया जाता है एवं शिवरात्रि के दिन बाबा भोले नाथ व पार्वती माता के बिच विवाह धूमधाम से किया जाता है, जिसमें पूरे नगरवासी बाराती के रूप में होते है. बारात को पहले पूरे नगर में घुमाया जाता है और फिर गौरीपुर पंडा टोला में बारात पहुंचती है. इस बारात में स्थानीय युवक भूत प्रेत का लिबास पहनते है. विभिन्न शिक्षण संस्थान के द्वारा झांकी भी निकाली जाती है. पंडितों ने कहा की लोक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाले विवाह उत्सव के पूर्व वसंत पंचमी पर ही राजा दक्ष ने बाबा का तिलक चढ़ाया था. प्राचीन समय से चली आ रही परंपराओं के अनुसार महाशिवरात्रि तक विशेष पूजन के अनुष्ठान चलेंगे. तिलकोत्सव संपन्न होने के बाद करीब एक माह के दौरान महाशिवरात्रि पर बाबा सिंहेश्वरनाथ का माता पार्वती के साथ धूमधाम से विवाह संपन्न कराया जाता है. इस वर्ष 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर गौरी मंदिर तक बाबा की बारात निकाली जायेगी.

मौके पर पुजारी जवाहर ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर उर्फ बचनु बाबा, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, शंकर ठाकुर उर्फ रघु बाबा, पाल बाबा, पवन बाबा, पंकज बाबा, मालिक ठाकुर, अरविंद ठाकुर, कलानंद ठाकुर, निलांबर ठाकुर, दीपक ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version