बहुजन समाज ने गृहमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
बहुजन समाज ने गृहमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, चौसा बहुजन समाज के लोगों ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान एसएच 58 को जाम कर दिया. राष्ट्रीय बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय मूल निवासी संघ व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जय जय भीम जय भीम, जय भीम, बाबा साहब के सम्मान में बहुजन समाज मैदान में आदि नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.कार्यकर्ताओं ने कहा कि जाति आधारित जनगणना न करने, ईवीएम से चुनाव कराने, जनसंख्या के आधार पर सभी क्षेत्रों में बहुजनों को भागीदारी न देने की विरोध जताया. जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी शशिकांत यादव पहुंचे. लोगों को समझाकर जाम हटवाया. मौके पर बहुजन क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष गंगा पासवान, बामसेफ के जिलाध्यक्ष सुबोध सौरभ, मूलनिवासी संघ के जितेंद्र बोद्ध, धर्मेंद्र पासवान, माधव पासवान, नवीन पासवान, कस्तूरी पासवान, रितेश कुमार, गुलशन कुमार, राजा कुमार, वेदानन्द पासवान, अजय पासवान, कैलाश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है