अधिकार के लिए बहुजनों को होना होगा संगठित
अधिकार के लिए बहुजनों को होना होगा संगठित
चौसा. बुद्ध व बोधिसत्व डाॅ भीमराव आंबेडकर कथा वाचन का तीन दिवसीय कार्यक्रम जनता उच्च विद्यालय चौसा में शुक्रवार से शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार यादव ने किया. चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजनों की जागृति के अभाव में उनका हक अधिकार छीना जा रहा है. अपने अस्तित्व और अधिकार के लिए बहुजनों को संगठित होकर वैचारिक क्रांति करने की जरूरत है. बुद्ध भीम कथा वाचिका दीदी कृष्णा राही बौद्ध ने कहा कि तथागत बुद्ध के सम्यक् दृष्टि, सम्यक विचार व आंबेडकर के द्वारा दिये गये तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो व संघर्ष करो को अपनाकर हीं समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है. मौके पर दीदी कृष्णा राही बौद्ध ने बुद्ध, भीम के विचार पर आधारित कई गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर आंबेडकर बहुजन कल्याण समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार बौद्ध, विपिन पासवान, लालू कुमार पासवान, ई नवीन कुमार निषाद के द्वारा सम्मानित किया. मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार बौद्ध, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार राम, सिकंदर पासवान, विश्वनाथ पासवान, डाॅ डीएन बौद्ध, हरिलाल पासवान, उषा देवी, सदानंद पासवान, मो आफताब आलम, सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी उत्तम कुमार पासवान, राजेंद्र पासवान व भीम आर्मी के अजय कुमार पासवान, कुंदन पासवान, कुणाल किशोर मीना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है