पोषण माह के अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय पुरैनी में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पोषण से संबंधित जानकारी दी गयी. वहीं पोषण जागरूकता रैली निकाली गयी.मेला का उद्घाटन प्रमुख रेखा पंडित, बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीडीपीओ राजा प्रताप कुमार, बीपीआरओ गौतम कुमार ने किया.मेला में सेविकाओं द्वारा फल, सब्जी समेत अन्य संतुलित आहारों का स्टॉल लगाया गया था. बीडीओ ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से संतुलित आहार जरूरी है. संतुलित आहार के अभाव व खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से खासकर बच्चों व स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है. कुपोषण के कारण बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता कम हो जाती है. बच्चों के सही पोषण से बाल मृत्यु दरों में कमी आयी है. सीडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पोषण माह में उत्तम स्वास्थ्य व शरीर के पोषण स्तर को बढ़ावा देने के लिए आहार की प्रदर्शनी लगायी गयी.मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, पंसस मो नासिर, शिवधन शर्मा, महिला पर्यवेक्षिका कोमल कुमारी, कंचन कुमारी, निशा भारती, सुष्मिता दास, प्रखंड समन्वयक कुंदन किशन, सहायक कृष्णा कुमार झा, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार मरांडी, सेविका फरजाना खातून, अन्नपूर्णा ज्योति, संजू सुमन, खुशबू कुमारी, विभा कुमारी, रानी कुमारी, रूबी कुमारी, कुंदन कुमारी, किरण कुमारी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है