20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की थाला योजना

बैंक ऑफ इंडिया ने 118 वर्ष पूरे कर 119वें साल में कदम रखने के उपलक्ष्य में शनिवार को बिहारीगंज शाखा में स्थापना दिवस मनाया.

बिहारीगंज. देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों में शामिल बैंक ऑफ इंडिया ने 118 वर्ष पूरे कर 119वें साल में कदम रखने के उपलक्ष्य में शनिवार को बिहारीगंज शाखा में स्थापना दिवस मनाया. शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि राष्ट्र भर में यह सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करा रहा हैं. उन्होंने बताया कि बीते लगभग 11 साल से बैंक की स्थानीय शाखा भी ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है. बैंक प्रबंधक ने जानकारी देते बताया कि साल 1906 में सात सितंबर को बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना मुम्बई में हुई थी. भागलपुर जोन अंतर्गत आने वाला बिहारीगंज शाखा में सभी तरह की बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को मिल रही है. शनिवार को बैंक के स्थापना दिवस अवसर पर बैंक के कर्मचारियों तथा मुख्य ग्राहकों के बीच केक काटकर फाउंडेशन डे मनाया गया. प्रबंधक ने बताया कि स्थापना के सौ से ज्यादा वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को देशभर में एक साथ 38 नयी बैंक शाखाओं का उद्घाटन किया गया है. साथ ही वेतनभोगियों के लिए होम लोन और लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिए थाला योजना शुरू की गई है. स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक के फील्ड ऑफिसर उज्जवल शानू, एडमिन ऑफिसर अभिमन्यु कुमार, कार्यपालक सहायिका मिल्की कुमारी, कैशियर मृत्युंजय भार्ड, बैंक विपणन कर्मचारी रुपेश कुमार, बैंक डीसी आदित्य कुमार के साथ बैंक के ग्राहकों प्रो उमेश जायसवाल, ओम फ्यूल पेट्रोल पंप के ऑनर अमित कुमार, हार्डवेयर शॉप के ऑनर अरुण मुखिया, बमबम जायसवाल, ओम प्रकाश स्वर्णकार, संदीप कुमार एवं बैंककर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें