प्रतिनिधि, बिहारीगंज बिहारीगंज नगर पंचायत अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक निकट फिनो बैंक की फर्जी शाखा खोल कर कई लोगों से लाखों रुपये ठगने वालों अब शहर से लापता हो गए. महीनों गुजर जाने के बाद ठगे गए पीड़ितों और बैंक संचालक के बीच अब पंचायत कर मेल माफी की बात सामने आयी है. बिहारीगंज नगर पंचायत वार्ड 10 निवासी पीड़ित नीतेश कुमार ने बताया कि उनके साथ प्रखंड के हीं बाजार और पंचायत के कई लोग ठगी के शिकार हुए हैं. नीतेश ने बताया कि बीते नवंबर माह में बिहारीगंज गांधी चौक से दक्षिण अनिल मंडल नामक व्यक्ति ने फिनो पेमेंट्स बैंक की शाखा खोल कर स्थानीय लोगों से रकम जमा लेना शुरू किया. मात्र 15 दिनों बाद जमा रकम लौटा देने की बात बताया. साथ हीं जमा रकम के बराबर एक और रकम 1 प्रतिशत के ब्याज पर लोन के रूप में देने की भी बात कहा था. लोगों ने मात्र 15 दिनों में मूल रकम के साथ ही तुरंत ( ऋण ) लोन मिलने के लालच में और गमैल पंचायत निवासी शंकर सिंह की बातों में आकर चिर परिचितों ने गाढ़ी कमायी की जमा पूंजी लगा दिया. इस बाबत बिहारीगंज थाना के थानाध्यक्ष अमित रंजन से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूं. जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है