प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
स्वतंत्रता दिवस पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस खेल मैदान में आयोजित समारोह में अनुमंडल क्षेत्र के 66 भूमिहीन लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा वितरण किया गया. वितरण समारोह में एसडीएम एसजेड, भूमि उप समाहर्ता आमिर अहमद, अनुमंडल क्षेत्र के सीओ शामिल थे. एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित अभियान बसेरा योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने व वंचित गरीबों को चयनित कर उन्हें भी योजना का लाभ जल्द देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा योजना सरकार की प्राथमिकता में है. सरकार उक्त योजना के तहत वैसे गरीबों को भूमि मुहैया करा रही है, जिनके पास घर बनाने के लिए अपना रैयती भूमि नहीं है. समारोह के दौरान दो टोला सेवक को नियोजन पत्र भी वितरण किया. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ गुलज़ारी पंडित, सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख अनोखा कुमारी, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, डाॅ धीरेंद्र कुमार यादव, पूर्व मुखिया संजीव कुमार झा, छोटेलाल पौद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है