कबड्डी प्रतियोगिता में बथान परसा क्वींस ने स्पोर्ट्स स्टार्स को हराया

कबड्डी प्रतियोगिता में बथान परसा क्वींस ने स्पोर्ट्स स्टार्स को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:05 PM

प्रतिनिधि, शंकरपुर नेहरु युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से शंकरपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बथान परसा के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. दूसरे दिन फुटबॉल, महिला कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बैडमिंटन का पांच मैच खेला गया, जिमसें लगभग एक दर्जन छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला बथान परसा के आंचल कुमारी व सृष्टि भारती के बीच खेला गया, जिसमें आंचल ने सृष्टि को 11-9 के अंतर हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. वहीं कबड्डी का फाइनल बथान परसा क्वींस व स्पोर्ट्स स्टार्स के बीच खेला गया, जिसमें बथान परसा क्वींस ने स्पोर्ट्स स्टार्स को 15-11 के अंतर से हरा दिया. खेल समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयाेजन किया गया. प्रमुख स्मिता आनंद समेत अन्य अतिथियों ने पहले व दूसरे दिन के सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को कप, मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. प्रमुख ने कहा कि भारत सरकार के युवा, कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के अधीन संचालित नेहरु युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से ग्रामीण स्तर पर इस तरह का कार्यक्रम किया जाना सराहनीय है. इससे ग्रामीण बच्चाें को भी खेलकूद में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद व नृत्य-संगीत आवश्यक है. खेल तन व मन को अनुशासित करना सिखाता है. कार्यक्रम संयोजक दिव्यांशु कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां के निर्देशानुसार खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. मौके पर मौरा कबियाही के पूर्व सरपंच योगेंद्र यादव, शिक्षिका डाॅ अंजु कुमार सिन्हा, गरिमा श्रीवास्तव, नूरजहां, निक्की कुमारी, कविता कुमारी, अफसाना खातुन, शिवम कुमार, विजय कुमार, राजाराम कुमार, दशेंद्र कुमार, राजू कुमार, मंजर आलम, सुनील कुमार, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version