profilePicture

नौ मई से शुरू होगी बीसीए की परीक्षा

नौ मई से शुरू होगी बीसीए की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:51 PM
an image

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीसीए द्वितीय सेमेस्टर जून 2024, बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर जून 2024 व बीसीए छठे सेमेस्टर जून 2024 की परीक्षा तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी है. इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि बीसीए द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर की परीक्षा नौ मई से शुरू होगी व 22 मई को संपन्न होगी. उन्होंने बताया कि केपी कॉलेज मुरलीगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पाली में ली जायेगी. फर्स्ट पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर एमएलटी कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, बीएसएस कॉलेज सुपौल व युवीके कॉलेज करामा के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version