बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण
बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण
प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने सोमवार को मुख्यालय के बीआरसी स्थित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय के पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन की दयनीय स्थिति, पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं रहने और स्वच्छता की कमी से नाराज बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा. बीडीओ ने विद्यालय में नामांकित 950 बच्चों की जगह मात्र 236 बच्चों की हाजिरी बनी पायी, जबकि भौतिक रूप से 128 बच्चे ही वर्ग कक्ष में पाये गये. बीडीओ ने मध्याह्न भोजन प्रभारी सचिन कुमार से रिपोर्ट मांगी है. इस बाबत बीडीओ ने कहा कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं पायी गयी. इसको लेकर प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार मौर्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है