बिचौलियों से रहें सावधान -बीडीओ

बिचौलियों से रहें सावधान -बीडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:42 PM

मुरलीगंज.

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पीएम आवास योजना को लेकर लाभार्थियों का सर्वे किया जा रहा है. बीडीओ आशा कुमारी ने लोगों अपील किया है कि पीएम आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत लाभ लेने व सर्वेक्षण में नाम जुड़वाने के लिए बिचौलियों से सावधान रहें. सर्वेक्षण कार्य आप स्वयं आवास एप पर कर सकते हैं. अन्यथा आवास सहायक या पीआरएस आपके घर पहुंचकर सर्वे का काम करेंगे. बीडीओ ने बताया कि आवास योजना की सर्वेक्षण कार्य में बिचौलियों की सक्रियता बढ़ी है. लोगों को बिचौलियों से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के नाम पर राशि या अन्य डिमांड अगर किया जाता है, तो उसकी शिकायत तुरंत करें. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. अब तक प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों में 3469 पात्र लाभार्थियों का सर्वे हुआ है. बीडीओ ने कहा कि आवासहीन परिवारों को जोड़ने के लिए आवास प्लस एप 2024 लांच किया गया है. पिछले 10 जनवरी से पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है, जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version