फोटो – मधेपुरा 66 – मौके पर उपस्थित विभागाध्यक्ष व छात्र-छात्राएं.
प्रतिनिधि, मधेपुरा
परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर अपना मूल्यांकन नहीं करें. न सफलता से इतरायें और न ही असफलता से घबरायें. हर पल अपने जीवन का उन्नयन करने का प्रयास करें और समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें. ये बातें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने कही. वे रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के गणित विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि हमें सफलता एवं असफलता दोनों ही परिस्थितियों में विवेक से काम लेना चाहिये. वास्तव में सफलता कोई वैल्यू नहीं है, सफलता कोई मूल्य नहीं है. सफल नहीं सुफल होना चाहिये. एक आदमी बुरे काम में सफल हो जाये, इससे बेहतर है कि एक आदमी भले काम में असफल हो जाये. सम्मान काम से होना चाहिए, सफलता से नहीं होना चाहिये. हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि मानव जीवन सर्वोपरि है और इसे हमें किसी भी परिस्थिति में व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष ले गुड्डु कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रगति के लिए उसके प्रति लगाव होना जरूरी है. छात्र-छात्राओं को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ पढ़ाई करनी चाहिये और ज्ञान प्राप्ति के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिये. हमें यह हमेशा याद रखना चाहिये कि सफलता में निरंतर प्रयास एवं अभ्यास की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास है एवं महाविद्यालय के गणित विभाग ने भी कई उपलब्धियां प्राप्त की है. यहां नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन होता है और प्रत्येक बैच के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ एवं विदाई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. इसके पूर्व अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं को उनका प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया. कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये. इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार राणा, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, बरूण, प्रिंस, सुमन, धीरज, सौरभ, राजीव, मोनू, प्रभाष, प्रवीण, गौरव, प्रिया, पूजा, कन्हैया समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है