प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के सत्र 2024-26 के सीआइए परीक्षा के एइसीसी पेपर वन के तहत मंगलवार को गेंदा, चमेली, गुलाब समेत अन्य फूलों का पौधरोपण किया गया. मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि महाविद्यालय कैंपस में फूलों का विशेष महत्व है. यह न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि सकारात्मक व प्रेरणादायक माहौल का निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि फूलों का सौंदर्य और उनकी सुगंध छात्र-छात्राओं में रचनात्मक उत्साह का संचार करती है. फूल हमारे जीवन व महाविद्यालय कैंपस, दोनों में सुंदरता, सकारात्मकता व शांति का प्रतीक है. स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ स्वर्ण मणि ने कहा कि फूल प्रकृति का अनुपम उपहार है. फूल केवल सुंदरता व सुगंध का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं में गहरायी से जुड़े हुये हैं. धार्मिक अनुष्ठान, त्योहारों व पूजा-पाठ में फूलों का विशेष महत्त्व है. उन्होंने कहा कि फूलों का वैज्ञानिक महत्व भी अत्यधिक है. यह पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद करते हैं. आयुर्वेद में भी फूलों का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है. मौके पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह बर्सर डॉ मिथिलेश कुमार अमिरदन, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर, इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ गजेंद्र कुमार, सोनी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, खुशबू कुमारी, ऋषभ कुमार, मो दिलवर, शिवानी कुमारी, संतोष कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है