विषम सामाजिक परिस्थिति में मैराथन होना गर्व की बात: बीडीओ

आज इस तरह के आयोजन से जो यहां के युवाओं में आशा की किरण जगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:57 PM

कहा, जब युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं, वैसे समय उन्हें खेल से जोड़ना सराहनीय- प्रतिनिधि, आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान में मैराथन का आयोजन स्थानीय बैद्यनाथ क्लब द्वारा किया गया. मैराथन का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार, नगरपंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी, राजद नेता इंजीनियर नवीन निषाद, भाजपा नेता सुबोध ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उपस्थित युवाओं को संबोधित करते बीडीओ निशांत कुमार ने बताया कि आज इस तरह के आयोजन से जो यहां के युवाओं में आशा की किरण जगी है. इसके लिए यहां के आयोजन समिति धन्यवाद के पात्र हैं. आज के इस युग में जहां युवा नशे की लत में इस तरह आदि हो गए हैं कि उनका भविष्य अंधकार नजर आ रहा है. ऐसी विषम परिस्थिति में मैराथन का आयोजन होना अत्यंत हर्ष की बात है. उन्होंने धावकों से कहा कि जितने भी प्रतिभागी भाग लिए हैं, वे सभी सफल हैं. फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले प्रतिभागी तो धन्यवाद के पात्र हैं ही, लेकिन जो इस कड़ाके की ठंड में भाग लिया है, वे सभी युवा भी धन्यवाद के पात्र हैं. इसी तरह प्रयास करते रहें, आने वाले समय में एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी.-दस किमी की दौड़ में अमित प्रथम- दस किलोमीटर की दौड़ को बीडीओ, नपं पदाधिकारी एवं राजद नेता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दस किलोमीटर के दौड़ में कुल 47 प्रतिभागी भाग लिए, जिसमें टॉप फाइव में पांचवें स्थान पर मुक्ति कुमार, चौथे स्थान पर कौशल कुमार, तृतीय स्थान पर गंगाधर कुमार, दूसरे स्थान पर पूरण कुमार एवं प्रथम स्थान अमित कुमार रहे. वहीं पांच किलोमीटर के मैराथन दौड़ में कुल 89 प्रतिभागी भाग लिए, जिसमें टॉप फाइव में पांचवें में नंबर पर वैभव कुमार, चौथे नंबर पर विशाल कुमार, तीसरे स्थान पर निरंजन कुमार, दूसरे नंबर पर रश्मि कुमार एवं प्रथम स्थान ललन कुमार ने प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया. आयोजन के लिए ऑफिसर के रूप में जिला से जिला कोच शंभू कुमार एवं रवि प्रभात के साथ बैद्यनाथ क्लब के नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजा कुमार, कृष्ण कुमार, विक्की कुमार, अविनाश कुमार, जितेंद्र कुमार सहयोग दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version