23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना :कनेक्शन की स्वीकृति के बावजूद लाभार्थियों को नहीं मिल रहा सिलेंडर

उज्ज्वला योजना :कनेक्शन की स्वीकृति के बावजूद लाभार्थियों को नहीं मिल रहा सिलेंडर

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज गरीबों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाले मुफ्त गैस कनेक्शन में गैस कनेक्शन वितरकों द्वारा मनमानी किये जाने का मामला सामने आया है. राशन कार्डधारी लाभार्थियों से गैस कनेक्शन का फॉर्म भरवाने और गैस कनेक्शन की स्वीकृति मिलने के बावजूद लाभार्थियों को उनके हिस्से के गैस चूल्हा और सिलेंडर नहीं दिया है. कई लाभुकों ने कहा कि वैसे लाभुकों को चूल्हा व सिलेंडर दिया जाता है, जो दो हजार रुपये नजराना देते है. सिंगारपुर गांव निवासी लाभुक गुलनाज प्रवीण ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि मेरा कनेक्शन नंबर 7214246080 उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर स्थित इंडेन गैस ग्रामीण वितरक के यहां कनेक्शन स्वीकृत हुआ है. कनेक्शन लिए एक दो साल से अधिक हो गए,लेकिन अभी तक गैस सिलेंडर व चूल्हा नहीं मिला है. इस मामले को लेकर जब गैस एजेंसी कर्मी से बात की तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. ———– उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन के बाद सिलेंडर व चूल्हा उपलब्ध कराया जाता है. कनेक्शन होने के बाद सिलेंडर नहीं दिया गया है, तो जांच कर एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. शिकायत मिलने पर जांच कर महिलाओं को तत्काल सिलेंडर व चूल्हा उपलब्ध कराया जायेगा. एसजेड हसन, एसडीएम, उदाकिशुनगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें