बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को द्वितीय किश्त का मिला चेक
बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को द्वितीय किश्त का मिला चेक
प्रतिनिधि, मधेपुरा न्यू एनआइसी कक्ष में गुरुवार को उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों को द्वितीय किश्त का चेक दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अच्छा काम कर रहे उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर बिहार लघु उद्यमी योजना के 40 लाभुकों को द्वितीय किश्त की स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक नवीन कुमार सिंह, गंगेश कुमार, अमन कुमार, प्रवीण कुमार, संजीव कुमार व खुशबू कुमारी को उत्तम कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद मुख्य पार्षद कविता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है