भवानीपुर ने भद्दी को चार विकेट से किया पराजित
भवानीपुर ने भद्दी को चार विकेट से किया पराजित
प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मधुबन के खेल मैदान में सनोज सिंह मेमोरियल टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. उद्घाटन मैच में भवानीपुर टीम ने भद्दी टीम को चार विकेट से पराजित किया. ज्ञात हो कि भद्दी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 95 रन बनाया. जबाव में खेलने उतरी भवानीपुर की टीम ने 13.2 ओवर में ही मात्र छह विकेट खोकर 97 रन बना लिया. भवानीपुर टीम के खिलाड़ी नीतीश पाठक को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वही इससे पहले पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार मंडल, आयोजन कर्ता श्रवण जोशी, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, राजकुमार, राहुल कुमार, अनुज कुमार, निर्मल कुमार आदि ने मैच का प्रारंभ कराया. टूर्नामेंट में निर्णायक प्रमोद कुमार व कुमोद कुमार, उद्घोषक राजेश सिंह , स्कोरर निर्मल कुमार थे. मौके पर सौरभ कुमार कुशवाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है