मधेपुरा. एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती मनायी. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, समाजवाद व सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल का पूरा जीवन समाजवाद की किताब है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए न्यौछावर कर दिया. कार्यक्रम में एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, संतन कुमार, लाल बहादुर, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, राजनंदन कुमार, रंजीत कुमार, रितेश कुमार, अमरजीत कुमार, मो कैफ, नीतीश कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है