23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने जीता मैच

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम ने जीता मैच

प्रतिनिधि, मधेपुरा

राजभवन द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया. उनके साथ प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण भी मौजूद थे. बुधवार से शुरू होकर यह प्रतियोगिता 19 अक्तूबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में बिहार के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालय, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी पटना, मौलाना मजहरुल हक यूनिवर्सिटी पटना, एमिटी यूनिवर्सिटी पटना, आईआईएम बोधगया, डाॅ सीवी रमन यूनिवर्सिटी वैशाली, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी नालंदा, बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर समेत 23 विश्वविद्यालय की महिला व पुरुष टीम हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय व वीर कुंवर सिंह आरा विश्वविद्यालय के पुरुष टीम के बीच खेला गया. जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम ने एकतरफा बढ़त बढ़ाते हुए 27-19 से जीत हासिल की. शानदार प्रदर्शन के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंकित आनंद को बेस्ट रेडर ऑफ द मैच व धीरज कुमार को बेस्ट डिफेंडर ऑफ द मैच घोषित किया गया. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पूरा मैच बैठकर देखा. उन्होंने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दोनों खिलाड़ियों को एक हजार रुपया का चेक देकर सम्मानित भी किया. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने कबड्डी टीम के मैनेजर रेवती रमण झा, कोच जयंत कुमार समेत पूरी टीम को आगे के मैचों के लिए शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डा मो अबुल फजल व क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का अगला मैच महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी से है. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की पुरुष कबड्डी टीम यह मैच जीत जाती है तो सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जायेगी. मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी व भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को एक ग्रुप में रखा गया है. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम सबसे ज्यादा पॉइंट लेकर अभी ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें