कोरोनाकाल में फोन पर मेडिकल सेवा के लिए मधेपुरा IMA ने की पहल, जारी किया डॉक्टरों का नाम और फोन नंबर, मुफ्त में लें सलाह

कोरोना के दूसरे लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच आइएमए ने दूसरी बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति व आम लोगों के सुविधा के लिए 22 चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी किया है. इन चिकित्सकों के मोबाइल नंबर पर फोन करके लोग कोरोना से संबंधित सलाह ले सकते हैं. बीते तीन-चार दिन पूर्व भी आइएमए ने 14 चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी किया था, जिसके बाद शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 22 हो गयी है. जिले के लगभग सभी चिकित्सक आइएमए के माध्यम से अपना नंबर लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं और इस महामारी के समय मुफ्त में लोगो को सेवा दे रहे हैं. जिसे जिले के लोगों ने सराहनीय कार्य बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2021 1:18 PM

कोरोना के दूसरे लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच आइएमए ने दूसरी बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति व आम लोगों के सुविधा के लिए 22 चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी किया है. इन चिकित्सकों के मोबाइल नंबर पर फोन करके लोग कोरोना से संबंधित सलाह ले सकते हैं. बीते तीन-चार दिन पूर्व भी आइएमए ने 14 चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी किया था, जिसके बाद शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 22 हो गयी है. जिले के लगभग सभी चिकित्सक आइएमए के माध्यम से अपना नंबर लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं और इस महामारी के समय मुफ्त में लोगो को सेवा दे रहे हैं. जिसे जिले के लोगों ने सराहनीय कार्य बताया है.

लोग बेझिझक फोन करके सही जानकारी समय पर लें

आइएमए के सेक्रेटरी डाॅ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जैसा की सभी लोग जानते हैं कि पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट है. जिला समेत पूरे कोसी-पूर्णिया प्रमंडल में भी इसका कहर जारी है. इस वक्त हम सभी चिकित्सकों की भी जिम्मेदारी बढ़ गयी है. इसी को देखते हुए मधेपुरा आइएमए के द्वारा मेडिकल सेवा टेलीमेडिसिन शुरू किया गया है, ताकि कोरोना महामारी संबंधित सही जानकारी व परामर्श कोरोना संक्रमित व्यक्ति व आम लोग घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूरा चिकित्सक समुदाय जिले के लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जिले के लोग बेझिझक फ़ोन करके सही जानकारी समय पर लें, ताकि मुश्किल का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों से सुबह आठ बजे से 10 बजे तक कोरोना संबंधित मुफ्त डॉक्टरी परामर्श लिया जा सकता है.

जारी किये गये डॉक्टरों के नाम व मोबाइल नंबर

डाॅ मिथिलेश कुमार -7004774633

डाॅ एसएन यादव – 9431448355

डाॅ दिलीप कुमार सिंह – 8084991330

डाॅ विनीत मिश्रा – 9801017285

डाॅ राज किशोर सिंह – 9431600628

डाॅ हिरेंद्र – 9546713718

डाॅ दानिश अख्तर – 7979803338

डाॅ राकेश रोशन – 7970534814

डाॅबीएन भारती – 9431254933

डाॅ पीके मधुकर – 8340127927

डाॅआलोक कुमार निरंजन – 9430631103

डाॅ रश्मि भारती – 9576042167

डाॅ नायडू कुमारी – 9472263906

डाॅडीके यादव – 9431889114

डाॅ आरके पप्पू – 7070962574

डाॅ अमित आनंद – 916206115027

डाॅ एल के लक्ष्मण – 9431253717

डाॅसंतोष कुमार संत – 9771719009

डाॅ विवेक कुमार – 8151043430

डाॅ रविंद्र कुमार यादव – 7070127570

डाॅअभिषेक आनंद – 9721363892

डाॅ यूके राजा – 9431268664

Also Read: बिहार लौटे निबंधित प्रवासियों के मोबाइल पर सरकार भेजेगी रोजगार के मैसेज, जानें श्रमिक पोर्टल पर पंजिकरण का कैसे मिलेगा लाभ

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version