Bihar Crime: मधेपुरा में ठेकेदार की हत्या, एक के बाद एक मारी 12 गोलियां

Bihar Crime: पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे के आसपास घटित हुई है. देर रात पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.

By Ashish Jha | December 12, 2024 11:51 AM

Bihar Crime: मधेपुरा. पुरैनी के कडामा में अपराधियों ने एक संवेदक को एक दर्जन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुरैनी के थाना अध्यक्ष राघव शरण भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे के आसपास घटित हुई है. देर रात पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था.

देर रात गाड़ी रोक कर मारी गोली

जानकारी के अनुसार आलमनगर प्रखंड क्षेत्र से सड़क निर्माण का कार्य कराकर बुधवार की देर रात वापस अपने गांव लौट रहे लश्करी निवासी जनेश्वर राय के पुत्र पवन राय को अज्ञात अपराधियों ने एक दर्जन गोलियां मार कर हत्या कर दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय पवन राय चार पहिया वाहन से थे, जिसमें अन्य चार उनके सहयोगी कर्मी भी मौजूद थे. घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र के लोगों में जहां आक्रोश व्याप्त है, वहीं मृतक के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

दो मोटरसाइकिल से थे छह अपराधी

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 की संख्या में अपराधियों ने यूवीके कॉलेज कडामा और पेट्रोल पंप के बीच मुख्य सड़क एन एच 106 पर पवन राय की चार पहिया वाहन को रुकवाया. इसके बाद फिल्मी स्टाइल से पूछा कि ठेकेदार पवन कौन है. जैसे ही ठेकेदार पवन ने अपना परिचय दिया, उसे गाड़ी से उतारकर ताबड़तोड़ एक के बाद एक गोलियां दाग दी. पवन राय को एक-एक करके कुल 12 गोलियां मारी गई है. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Next Article

Exit mobile version