Bihar Crime News: चारा लाने गए किसान को बदमाशों ने गोली से किया छलनी, 6 साल पुराना है आपसी विवाद

Bihar Crime News: पशुओं के लिए चारा लाने गए किसान को बदमाशों ने गोली मार दी है. किसान की मौके पर ही मौत हो गई है. बदमाशों ने छह गोली मारी है. आपसी विवाद का मामला बताया जा रहा है.

By Aniket Kumar | December 30, 2024 10:06 PM

Bihar Crime News: आपसी विवाद में बदमाशों ने बुजुर्ग किसान की उसके घर से महज 500 मीटर दूर गोलियों से छलनी कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने किसान को मुंह, सिर, छाती और पेट में छह गोली मारी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने मृत किसान की पहचान मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गंगौरा वार्ड के रहने वाले रामसागर महतो के रूप में हुई है.  मृतक के बेटे मिथिलेश कुमार ने बताया कि आज उनके पिता घर से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में मवेशी का चारा लाने गए थे. इसी दौरान करीब पांच-छह की संख्या में बदमाश आए और पिता को पकड़कर गोली मार दी. 

6 साल से है जमीनी विवाद

मृतक के बेटे ने आगे बताया कि 16 कट्ठा जमीन को लेकर गांव के ही विद्यानंद महतो और उनके भाई से करीब 6 साल पहले से विवाद चल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज SDPO अविनाश कुमार पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि जांच के लिए घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्राइम से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें

कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र में केकढा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दूसरा घायल हो गया है. हादसे के बाद बाइक पर लदी शराब पूरी तरह से सड़क पर बिखर गई. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चांद पुलिस को दी. जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चांद भेजा. यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव के रहने वाले अजय कुमार के रूप में की है. वहीं घायल धीरज कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पदमा डिहरी गांव का रहने वाला है.

ALSO READ: सरकार Vs तेजस्वी Vs पीके… BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन कैसे बनता जा रहा सियासी लड़ाई का केंद्र?

Next Article

Exit mobile version