बिहार सरकार जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को ठग रही

बिहार सरकार जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को ठग रही

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:27 PM
an image

चौसा.

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलर अंबिका यादव का गुरुवार को 18वें दिन भी पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन जारी रहा. उक्त जानकारी जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ चौसा के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव मनोज कुमार पासवान ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को ठग रही है. दिसंबर में संघ के नेता एवं खाद्य सचिव के बीच हुई वार्ता में कहा गया था कि सरकार विक्रेताओं की मांगों के प्रति गंभीर है, लेकिन आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया. 20 जनवरी से डीलर अंबिका यादव संघ की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार द्वारा वार्ता के लिए किसी पदाधिकारी को आमरण अनशन स्थल पर नहीं भेजा जाना सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अगर केरल की तर्ज पर विक्रेताओं को प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय नहीं दिया जाता है, तो अनिश्चितकाल हड़ताल जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version