एनडीए गठबंधन से हो रहा है बिहार का स्वर्णिम विकास: जिलाध्यक्ष
एनडीए गठबंधन से हो रहा है बिहार का स्वर्णिम विकास: जिलाध्यक्ष
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-05T16-03-05-1024x612.jpeg)
खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में बुधवार को जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघन भगत, लोजपा(रा) जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, रालोमो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने किया. जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जिलेवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा वर्षों से मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर आवाज उठायी जा रही थी. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा की. बीते मंगलवार को सरकार ने लगभग 460 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज,राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल निर्माण के लिए रुपये की स्वीकृति दे दी है, जिससे खगड़िया जिले जो फरकिया व पिछड़ा जिला कहलाता है अब यहां के लोगों को बेहतर इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा. बताया कि लगभग 63 करोड़ रुपये की लागत से अलौली में बागमती नदी पर गढ़ घाट के नजदीक आरसीसी पुल निर्माण व लगभग 99 करोड़ रुपये की लागत से बूढ़ी गंडक रहीमपुर में आरसीसी पुल का निर्माण किया जायेगा, जिससे खगड़िया जिले के आमजनों पुल बन जाने से जाम की भी समस्या खत्म होगी. भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत ने कहा कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बखरी-बहादुरपुर बाइपास पथ निर्माण कार्य के लिए लगभग 135 करोड़ की राशि दी गयी है. खगड़िया जिलेवासियों ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजेश वर्मा का आभार. जिनके सहयोग से खगड़ियावासियों को यह सुखद सौगात मिली है. लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, रालोमो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि 15 फरवरी को खगड़िया राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के द्वारा संयुक्त जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसमें एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे. मौके पर उमेश सिंह पटेल, राजीव रंजन, राजनीतिक प्रसाद सिंह ,संदीप केडिया, प्रभाकर चौधरी, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी, युवा नेता हर्षबर्धन,राजबर्धन, युवा जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, नंदलाल मंडल ,मोहन सिंह, दिलीप सिंह ,नरेश कुमार, रतन पासवान,मनीष कुमार नाटा, डॉ इंदु भूषण कुशवाहा, सुनील चौधरी, जितेंद्र यादव, आलोक विद्यार्थी, प्रमोद शाह, मनीष कुमार राय, अंकित सिंह चंदेल, राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है