Bihar: मधेपुरा में अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, मौके पर मौत
Bihar: मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली काफी पास से मारी गयी है1. हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
Bihar: कुमारखंड (मधेपुरा). प्रखंड के श्रीनगर थाना अंतर्गत लक्षमीपुर भगवती पंचायत में अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार दी. इलाज हेतु ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीच कर रही है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में छापेमारी चल रही है. अब तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है.
काफी नजदीक से मारी तीन गोली
जानकारी के अनुसार पंचायत के खुटहा रजई वार्ड संख्या-05 निवासी भगवान् मंडल खोजरी बाजार(अररिया) से नव निर्मित पक्की पथ के रास्ते बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक से पीछा करता हुआ अज्ञात बदमाश जेबीसी नहर के झरना पुल के समीप पहुँचा. वो जैसे ही भगवान मंडल के नजदीक पहुंचा वैसे ही उनके पेट में लगातार तीन गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. इस दौरान घायल अवस्था में ही उन्होंने पुत्र को मोबाइल से फोन कर गोली मार देने की सूचना दी.
फोन पर सूचना देकर हो गये बेहोश
भगवान मंडल ने जैसी ही अपने साथ हुए हादसे की जानकारी अपने पुत्र को दी, परिवार में कोहराम मच गया. फोन पर बेटे से जान बचा लेने की बात कहते हुए ही भगवान मंडल बेहोश हो गए. घटना की सूचना मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण दौड़ते हुए नहर के झरना पुल के समीप बेहोश पड़े भगवान मंडल के पास पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भरगामा लेकर चल दिये, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जब भगवान मंडल को लेकर लोग भरगामा पहुँचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सुचना मिलते ही श्रीनगर थाना अध्यक्ष इन्स्पेक्टर राघवेन्द्र कुमार पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुँचकर मुआयना कर जांच में जुट गए.