Bihar News: मधेपुरा में ADM ने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar News: मधेपुरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पर एक ADM साहब खिलाड़ियों को पीटकर घायल कर दिए है. आइए जानते है इस वायरल वीडियो की सच्चाई.

By Radheshyam Kushwaha | December 3, 2024 7:39 PM
an image

Bihar News: बिहार के मधेपुरा स्थित इंदौर स्टेडियम में बैंडमिंटन खेलने के दौरान खिलाड़ियों पर ADM साहब गुस्से में आगबबूला हो गए. इसके बाद खिलाड़ियों को अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगे. जब ADM साहब का गुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे. इस दौरान एक खिलाड़ी के गर्दन पर कट लग गया, इसके साथ ही आंखों में चोट लगते लगते बच गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया अपलोड कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के बाद तेजी से वायरल होने लगा.

एडीएम क्यों हुए आगबबूला

यह घटना देर शाम की है, जहां पर कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान मधेपुरा एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचते है और खिलाड़ियों से उनके साथ बैंडमिंटन खेलने के लिए कहते है. उस वक्त काफी देर से प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे. लेकिन वहां इन लोगों के दवाब दिये जाने के बाद खिलाड़ी मैच खेलने लगे. इसी दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेल देने से एडीएम शिशिर कुमार गुस्से मे आगबबूला हो गए. इसके बाद एडीएम साहब ने बैंडमिंटन की रैकेट से उस खिलाड़ी को कोर्ट और कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: पटना में खुलेगा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, बिहार सरकार ने लीज पर दी जमीन

पिटाई से खिलाड़ी का फूटा सिर

वहीं उसे बचाने गए दूसरे लड़के को भी रैकेट से पिटाई कर दी, जिससे इस दौरान उस खिलाड़ी का सिर तो फूटा ही साथ साथ हीं गले और हाथ भी जख्मी जख्मी हो गए. एडीएम को शायद यह पता नहीं चल पाया कि उनके इस कारनामे का पूरा वीडियो वहां रखे एक मोबाइल फोन में कैद हो गया है. फिलहाल पीड़ित खिलाड़ी अधिकारियों के इस कृत्य से काफी डरे और सहमे हुए हैं. जिला अधिकारी तरणजोत सिंह से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. वहीं दबी जुबान से खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा अक्सर यहां आकर खिलाड़ियों से उनके साथ खेलने का दवाब बनाते रहते हैं.

Exit mobile version